Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नम आंखों से कर्नल संतोष बाबू को परिवार ने कहा अलविदा

हमें फॉलो करें नम आंखों से कर्नल संतोष बाबू को परिवार ने कहा अलविदा
, गुरुवार, 18 जून 2020 (15:31 IST)
सूर्यापेट (तेलंगाना)। लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
 
नम आंखों से परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। कर्नल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की बॉलकनी में खड़े होकर 'वंदे मातरम' और 'संतोष बाबू अमर रहे' के नारे भी लगाए और फुलों की बारिश भी की। इस दौरान शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं।
उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी से एक विशेष विमान में हैदराबाद के निकट स्थित हकीमपेट वायु सेना अड्डे लाया गया और देर रात उनके घर पहुंचाया गया।
 
तेलंगाना के गवर्नर डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन, राज्य के मंत्री केटी रामाराव, मल्ल रेड्डी, जगदीश रेड्डी, साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर, हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमारंद ने वायुसेना अड्डे पर ही उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
 
कर्नल का अंतिम संस्कार पारिवारिक जमीन पर ही किया गया। उनके पिता ने क्रियाकर्म किया। सेना ने उन्हें बंदूक की सलामी दी। कर्नल के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के उनके समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूरसंचार विभाग लेगा सार्वजनिक उपक्रमों से AGR बकाए का 96% वापस