Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहीद हरेन्द्र यादव पंचतत्व में विलीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें शहीद हरेन्द्र यादव पंचतत्व में विलीन
बलिया , शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (12:10 IST)
बलिया। जम्मू-कश्मीर में राजौरी के झांगड़ सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हरेन्द्र यादव का अंतिम संस्कार गुरुवार को देर शाम उनके पैतृक गांव उत्तरप्रदेश में बलिया जिले के अब्बासपुर गांव में कर दिया गया।
 
गांव के हनुमान मंदिर के पास स्थित श्मशान में शहीद की चिता को मुखाग्नि उनके 8 वर्षीय बेटे आदित्य ने दी। इस अवसर पर डीएम गोविन्द राजू एनएस, एसपी वैभव कृष्ण, प्रदेश सरकार के मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी मौजूद थे।
 
शहीद का शव लेकर बीएसएफ के जवान गुरुवार देर शाम उसके गांव पहुंचे। शहीद का शव पहुंचते ही गांव व जवार के लोग जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े। शव लेकर पहुंचे जवानों के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहीद को सलामी दी।
 
घटना से आक्रोशित गांव के युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। शहीद की पत्नी शांतिदेवी ने पाकिस्तान को कोसते हुए कहा कि वे अपने इकलौते बेटे को सेना में भेजेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनना है भारत का उद्देश्य : मोदी