चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा से सटे हवाई अड्डा पर अपने दोस्त के साथ घूमने गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ 9-10 अज्ञात लोगों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने दर्जन भर संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। खबरों के मुताबिक पूरी जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि युवती ने 9-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। उसकी चिकित्सीय जांच करा ली गई है। इसमें बलात्कार की पुष्टि होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शेखर ने बताया कि इस दौरान दर्जन भर संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवती झींकपानी की रहने वाली है और बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, वर्तमान में वह चाईबासा शहर के कमरहातु में किराए का मकान लेकर रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम युवती अपने एक दोस्त के साथ हवाई अड्डा की तरफ घूमने गई थी, वहां स्कूटी खड़ा कर दोनों आपस में बात कर रहे थे कि तभी 9-10 अज्ञात युवक वहां आ धमके और दोस्त के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तथा नकद छीन लिया और युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि वहां से किसी तरह दोनों मुफस्सिल थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति की बुरी स्थिति है, जिसमें महिलाओं, दलितों एवं आदिवासियों की स्थिति सबसे खराब है। एजेंसियां Edited by Sudhir Sharma