Ganga Snan Haridwar: शीतलहर पर आस्था की डुबकी, हर की पैड़ी पर भक्तों का गंगा स्नान जारी
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान
Ganga Snan Haridwar: कड़ाके की ठंड और शीतलहर, मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर्व पर भक्तों की आस्था के आगे नतमस्तक हो गई। मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण (Uttarayan) दिशा यानी मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार (Haridwa) में गंगा स्नान (Ganga Snan) कर रहे हैं। हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर गंगा मां के भक्त आज सुबह 'हर-हर गंगे' (Har Har Gange) का जाप करते हुए स्नान कर रहे हैं।
गंगा स्नान का विशेष महत्व : मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान के पश्चात दान और पुण्य करने से पापों से मुक्ति और मनोवांछित कामना की पूर्ति होती है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही हरिद्वार में देशभर से भक्त गंगा में डुबकी लगाने पहुंच गए हैं। मां गंगा की पूजा-अर्चना करके वे गरीब लोगों को खिचड़ी, तिल से बने पदार्थ और गर्म कपड़े दान दे रहे हैं।
खिचड़ी खाने और दान करने का महत्व : माना जाता है कि चावल चंद्रमा, काली उड़द दाल शनि, हरी सब्जियां बुध, हल्दी बृहस्पति और नमक सूर्य का प्रतीक है। खिचड़ी की गर्मी सूर्य और मंगल से जुड़ी है इसलिए खिचड़ी खाने और दान करने से सारे ग्रह मजबूत होते हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन की टीमें मुस्तैद हैं, वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए यातायात पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।
Edited by: Ravindra Gupta