बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश में बुलंदशहर अगौता क्षेत्र में छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि कस्बा अगौता निवासी कक्षा 10 की छात्रा शनिवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी तभी रास्ते में 3 युवक जबरन उसे कार में डालकर बुलंदशहर की ओर ले गए।
युवकों ने छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर चलती कार में सामूहिक बलात्कार किया और शाम को बेहोशी की हालत में बुलंदशहर-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बैग से मिले पहचान पत्र से परिजनों को सूचना दी गई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवकों को उसने पहचान लिया है, हालांकि चिकित्सकीय परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। (वार्ता)