Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गैर हिन्दुओं को काम पर रखना पड़ा महंगा, गरबा आयोजकों की कर दी पिटाई

हमें फॉलो करें गैर हिन्दुओं को काम पर रखना पड़ा महंगा, गरबा आयोजकों की कर दी पिटाई
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (23:06 IST)
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में एक दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने एक गरबा पंडाल के आयोजकों और सुरक्षा गार्ड को कार्यक्रम स्थल पर गैर-हिन्दुओं को काम पर रखने का आरोप लगाते हुए पीट दिया। यह जानकारी देते पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 'ठाकोर जी नी वाडी गरबा पंडाल' के आयोजकों ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया कि मामला सुलझा लिया गया है।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन 3) सागर बागमार ने कहा कि खुद को बजरंग दल के कार्यकर्ता बताने वाले व्यक्तियों का एक समूह सोमवार रात सूरत के वेसु इलाके में 'ठाकोर जी नी वाडी' गरबा पंडाल पहुंचा और आयोजकों और सुरक्षा गार्ड को पीट दिया। उन्होंने उस जगह के एक हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
 
बागमार ने कहा कि उक्त समूह में शामिल व्यक्तियों ने दावा किया कि पंडाल में कार्यरत कुछ लोग दूसरे धर्म के हैं और वे उन्हें वहां से बाहर कराना चाहते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। हमने शिकायत दर्ज कराने के लिए आयोजकों को बुलाया लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उन्होंने आपस में मामला सुलझा लिया है।
 
दक्षिणपंथी समूह ने कहा था कि वह 26 सितंबर से शुरू हुए नवरात्र उत्सव के दौरान गुजरात में गरबा आयोजन स्थलों की 'रक्षा' करेगा ताकि 'आस्था नहीं रखने वालों' को आयोजन स्थलों में प्रवेश करने से रोका जा सके।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के 3 शहरों और मुंबई से 317 करोड़ रुपए मूल्य के जाली नोट जब्त