Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भूत मांगता है मिनरल वॉटर और शराब...

हमें फॉलो करें भूत मांगता है मिनरल वॉटर और शराब...
शिमला। हिमाचल प्रदेश की वादियां जितनी सुंदर हैं उतनी ही खतरनाक भी हैं। हिमाचल में एक ऐसी जगह है जहां एक खास भूत रहता है। यहां से निकलने वाले लोग इस भूत के लिए मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट रखकर ही आगे जाते हैं। अब आपको लग रहा होगा कि आखिर यह सारी चीजें इस भूत के लिए क्यों रखी जाती हैं ?
हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह रास्ते पर ये भूत रहता है जिसका नाम है ‘गाटा लूप्स’, जो करीब 17,000 फीट की ऊंचाई पर वीरान पहाड़ी और खामोशी के बीच बसा है। यहीं पर है भूत का एक छोटा सा घर। इस डरावनी जगह पर कोई जाता ही नहीं है और जो लोग इस जगह से गुजरते हैं वह इस रहस्यमय स्थान के सामने मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट रखकर ही आगे जाते हैं।
 
करीब डेढ़ दशक पहले इस स्थान पर एक ट्रक खराब हो गया था। सर्दी का मौसम शुरू हो रहा था। हल्की बर्फबारी हो रही थी। ट्रक ड्राइवर, क्लीनर को ट्रक में ही छोड़ मदद के लिए गांव पैदल चला गया। इस स्थान से उस गांव की दूरी करीब 40 किलोमीटर के आसपास थी। इस दौरान मौसम और खराब हो गया तथा भारी बर्फबारी के कारण रास्ता बंद हो गया। 
 
एक सप्ताह बाद बर्फीला तूफान थमा। ड्राइवर जब मदद लेकर लौटा तब तक क्लीनर की भूख-प्यास और मौसम की वजह से मौत हो गई थी। उसकी लाश ट्रक के अंदर मिली थी। ड्राइवर ने उसका उसी स्थान पर अंतिम संस्कार कर दिया। 
 
इस घटना के कुछ ही दिन बाद इस स्थान पर यहां से निकलने वाले लोगों के साथ अजीब एवं डरावनी घटनाएं होने लगीं। इस जगह पर एक लड़का लोगों को अकसर दिखने लगा जो उनसे कुछ खाने और पीने का पानी मांगता था। जो लोग उसे ये नहीं देते थे वह किसी न किसी हादसे का शिकार होने लगे।
 
इस जगह पर इतने हादसे होने लगे कि लोग यहां जाने से मना करने लगे। पूरे हिमाचल में इस जगह के बारे में चर्चा शुरू हो गई। इस भूत को शांत करने के लिए पंडित बुलाए गए जिन्होंने कर्मकाण्ड के बाद यहां उसका एक स्थान बनवा दिया। 
 
यहां से गुजरने वाले ड्राइवर इस स्थान पर मिनरल वॉटर और कोल्ड ड्रिंक की भरी बोतलें चढ़ाने लगे। कई लोग शराब और सिगरेट भी इस स्थान में चढ़ावे के तौर पर भेंट देने लगे। गांव के लोगों का कहना है कि भूत का स्थान बनने के बाद लोगों को उस युवक का भूत दिखना बंद हो गया और यहां से आने-जाने वाले लोगों के लिए स्थान निरापद हो गया। (वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन : ज्यादा मुआवजे के लिए सामूहिक तलाक