Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में SIT ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में SIT ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
, शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (10:32 IST)
बेंगलुरु। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
एसआईटी ने एक वक्तव्य में कहा कि रुशिकेश देवदिकर उर्फ मुरली (44) फरार चल रहा था और उसे गुरुवार को झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। जांच दल के मुताबिक आरोपी लंकेश की हत्या की साजिश का हिस्सा है और वह इस मामले में 18वां आरोपी है।
 
एसआईटी ने कहा कि सबूतों के लिए उसके घर की तलाशी ली जा रही है और उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। वाम रुझान वाली पत्रकार लंकेश की 5 सितंबर 2017 को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का संदेह एक ऐसे समूह के सदस्य पर गया था, जो दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रेरित था।
 
जांचकर्ताओं ने कहा कि समूह ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की थी जिनकी वह हत्या करना चाहता था और उस सूची में रंगकर्मी गिरीश कर्नाड और तर्कवादी केएस भगवान का भी नाम था। एसआईटी को पता चला कि लंकेश की हत्या की साजिश उसी दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने रची जिन पर तर्कवादी एमएम कलबुर्गी की हत्या का आरोप है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरानी मिसाइल की चपेट में आया था यूक्रेन का विमान