Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गया में भारी बारिश, पटरियां डूबी, रेल यातायात प्रभावित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gaya news in hindi
गया , मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (10:17 IST)
गया। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के गया स्टेशन पर वर्षा का पानी रेल पटरी पर जमा हो जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन करीब छह घंटे से बाधित है।
 
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम से हो रही तेज वर्षा के कारण पटरी पर करीब तीन फीट पाने के आ जाने से कल देर रात से ऐहतियात के तौर पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
 
इसके कारण गया-पटना, गया-धनबाद और गया-मुगलसराय रेल खंड पर चलने वाली एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई है।
 
गया में आज भी वर्षा हो रही है। लगातार हो रही वर्षा के कारण शहर में भीषण जल जमाव को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने नगर निगम के अधिकारियों को युद्धस्तर पर जल निकासी करने का निर्देश दिया है। जल जमाव के कारण शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं पैमार नदी पर बना डायवर्सन दोबारा टूट गया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सीमा पर भारी गोलीबारी