Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रेन के आगे बच्चों का खतरनाक स्टंट, नदी में लगाई छलांग (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ghaziabad
, रविवार, 17 जुलाई 2016 (14:25 IST)
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा। तेज रफ्तार ट्रेन के सामने बच्चों के खतरनाक स्टंट में मौत से बचने का यह मंजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। गाजियाबाद के 8 बच्चे यहां फिल्मी अंदाज में ट्रेन के सामने जानलेवा स्टंट करते हैं। 
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बहने वाली हिंडन नदी पर अक्सर नाबालिग बच्चे खतरनाक तरीके का स्टंट करते नजर आते हैं, लेकिन लगता है कि स्थानीय प्रशासन और रेलवे कुछ भी कर पाने में असमर्थ दिख रहा है। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाले स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वीडियो मसूरी थाना क्षेत्र में स्थित गंगनहर का हैं।
 
वीडियो में गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके में हिंडन नदी पर बने रेलवे के पुल पर ट्रेन के गुजरने के एन वक्त पर नदी में छलांग मार देते हैं। बस कुछ ही सेकंड वे बच्छे छलांग मारने से रुक जाते तो सभी की मौत तय थी। वीडियो में एक नहीं बल्कि कई बच्चे ये स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी हैरान हैं।
 
देखें वीडियो...
गंगनहर के उपर से दिल्ली-लखनऊ रूट का रेलवे ट्रैक है, जिस पर 8 बच्चे जान हथेली पर रखकर स्टंट के चक्कर में रेलवे ब्रिज के ऊपर खड़े हो कर पहले ट्रेन के आने का इंतजार करते हैं, जिसमें एक बच्चा तो ट्रेन का हॉर्न सुनते ही 30 फीट की उंचाई से नदी में कूद जाता है, जबकि बाकी बच्चे ट्रेन के नजदीक आने का इंतजार करते हैं। जब हॉर्न बजाती ट्रेन बिल्कुल नजदीक आ जाती है तो एक-एक करके नदी में कूद जाते हैं। 
 
फिलहाल, यह वीडियो स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रेलवे के अधिकारियों के पास भी जा पहुंचा है। अभी अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वीडियो की जांच के बाद ही मामले पर कुछ कहने की बात कर रहे हैं।

वीडियो सौजन्य : यूट्यूब 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'चाय पर चर्चा' और 'मन की बात' की तरह जनता से रूबरू हुए केजरीवाल