कोलकाता। हो सकता है कि आपको भूत-प्रेतों के होने को लेकर ही यकीन नहीं रखते हों लेकिन कभी-कभी कुछेक ऐसी बातें सामने आती हैं जिनसे पता लगता है कि कुछ इंसानों की तरह ऐसे कामुक भूत भी होते हैं जो कि केवल महिलाओं के नाजुक अंगों से ही छेड़छाड़ करते हैं। बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के कुछेक गांवों में कुछ ऐसी ही डरावनी हरकतें होती हैं।
बता दें कि अलीपुरद्वार नामक शहर के पास गांवों में भूत होने का अहसास वहां की केवल महिलाओं को हुआ। यह ऐसा भूत है जो कि सिर्फ महिलाओं पर ही हमला करता है। कुछ दिनों पहले ही इस गांव में एक घटना हुई। जब एक महिला रात के करीब 11 बजे घर से बाहर निकली तो उसे लगा किसी काली परछाई ने उसे पकड़ लिया है। उसके शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंचे तब तक वह भूत वहां से भाग निकला था।
ALSO READ: भूत मांगता है मिनरल वॉटर और शराब...
समुकतला के गांवों में रहने वाली महिलाएं, लड़कियां रात में घर से बाहर आने के विचार से ही कांप जाती हैं। कहा जाता है कि एक काली सी छाया लोगों के सिर के ऊपर से निकलकर हवा में गायब हो जाती है। आनंद बाजार पत्रिका में अनीमा देवी नाम की महिला ने बताया कि उनका गांव कोहिनूर टी एस्टेट के पास है। शाम के समय जब एक सत्रह वर्षीया लड़की अपने घर लौट रही थी तो उसे महसूस हुआ कि एक काली छाया उसे जंगल के अंदर खींचने की कोशिश कर रही है। वह जोर से चिल्लाई और आसपास के गांव वासी जमा हो गए, लेकिन वहां कोई नहीं था।
ALSO READ: भूतों से डरकर राष्ट्रपति ने छोड़ा घर
गांव की ही एक युवा महिला का कहना है कि जब वह रात में अपने घर के बाहर बर्तन साफ कर रही थी तभी किसी ने उसका मुंह ढंककर कहीं दूर ले जाने की कोशिश की। पत्रिका के अनुसार चाय बागान के आसपास के गांवों में पांच से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले में पंचायत प्रमुख रेशमा का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि यह किसी आदमी का काम है और वह अपने शरीर पर तेल लगाकर लोगों की पकड़ से आसानी से छूट जाता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने पुलिस की भी सहायता ली है ताकि किसी आदमी होने के मामले में उसे पकड़ा जा सके।
लोगों ने इसी परछाई का नाम 'पिछला भूत' रखा, लेकिन ये कोई इकलौती घटना नहीं थी। इसके बाद ऐसी कई घटनाएं उस गांव में घटी। वहां की महिलाएं अब शाम होते ही घरों में बंद हो जाती हैं और पूरे गांव में इस भूत के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। हर आती-जाती परछाई से डरे ये गांव वाले अब तंत्र-मंत्र का सहारा लेने की सोच रहे हैं। हालांकि ये बात सही में अजीब है कि आखिर ऐसा कौन सा भूत है, जो सिर्फ औरतों पर ही हमला करता है और भीड़ देख कर गायब हो जाता है?