Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काश! बसपा भी गठबंधन का हिस्सा होती : गुलाम नबी आजाद

हमें फॉलो करें काश! बसपा भी गठबंधन का हिस्सा होती : गुलाम नबी आजाद
गाजियाबाद , रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (15:53 IST)
गाजियाबाद। कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भाजपा के दांत खाने के और, दिखाने के और हैं। भाजपाई एक तरफ रेडियो और टीवी चैनलों पर सर्वसमाज का विकास करने की बात करते हैं और बंद कमरों में बैठकर मुस्लिम विरोधी नीतियां बनाते हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि काश! बसपा भी सपा-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होती तो तीनों दल मिलकर उत्तरप्रदेश से भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर देते।

 
आजाद शनिवार को मुस्लिम बहुल इलाके कैला भट्टा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से वोटों का बंटवारा नहीं होने देने की अपील की और उनसे एकजुट होकर शहरी सीट से गठबंधन के प्रत्याशी केके शर्मा के पक्ष में वोट देने का अनुरोध किया। चुनावी सभा के दौरान गुलाम नबी ने भाजपा को जमकर कोसा जबकि बसपा के प्रति उनका रुख नरम दिखाई दिया।
 
उन्होंने दावा किया कि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। टिकट न मिलने पर गठबंधन के नेताओं में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दोनों दल अपने प्रत्याशियों को जिताने में जुटे हैं। आजाद ने मुसलमानों से कहा कि वे बसपा को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करें।
 
नोटबंदी को उन्होंने देश को बरबाद करने वाला फैसला बताया और कहा कि जनता इस चुनाव में भाजपा को हराकर देश की बरबादी का हिसाब भाजपा से जरूर लेगी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में सपा और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मतदान करो, नहीं तो आलोचना भी मत करो : सुप्रीम कोर्ट