Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरी बच्ची, दहशत में मां बेहोश

Advertiesment
हमें फॉलो करें girl
मथुरा , बुधवार, 21 नवंबर 2018 (08:22 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार सुबह चलती ट्रेन से उतरते वक्त मां की गोद से उसकी एक साल की बच्ची ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जा गिरी। लेकिन वह सही-सलामत पाई गई। बच्ची के गिरने के बाद मां बेहोश हो गई।
 
रेलवे सुरक्षा बल कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे यह घटना तब घटी जब मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के निवासी सोनू व उसकी पत्नी रानू अपनी एक साल की बच्ची साहिबा व दो वर्ष की नायरा के साथ झांसी जाने के लिए हजरत निजामुद्दीन से विशाखापत्तनम जाने वाली समता एक्सप्रेस में चढ़े।
 
उन्होंने बताया कि ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़ने के बाद सोनू को अपना पर्स गायब मिला तो उसने तुरंत उतरने का फैसला किया। लेकिन तब तक ट्रेन चलने लगी थी। परंतु, वह नायरा को लेकर प्लेटफार्म पर उतर पड़ा। इसके तुरंत बाद उसने पत्नी को भी कूदने के लिए कहा। इसी क्रम में बच्ची गिर गई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा में बस नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत, 49 घायल