Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खौफनाक, 2 स्कूली छात्रों ने ली प्रेमिका के भाई की जान

हमें फॉलो करें webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (10:16 IST)
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रामभांठा हाईस्कूल में प्रेमप्रसंग के चलते दो नाबालिग लड़कों ने एक स्कूली छात्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रामभांठा हाईस्कूल में लगभग 17 वर्षीय दो नाबालिग लड़कों ने प्रेमप्रसंग के चलते मंगलवार दोपहर धारदार हथियार से स्कूल के छात्र सागर टंडन (15) पर हमला कर दिया। घायल सागर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी लड़के को पुलिस बल ने ओडिशा बार्डर और दूसरे आरोपी को शहर के धारंगडीपा से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है।
 
प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के कारण बालक की हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। दोनों अपचारी बालकों को रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड भेजा जाएगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में छेड़खानी का आरोपी चूड़ीवाला गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश किया जाएगा