Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शर्मनाक : शॉर्ट्स पहन परीक्षा देने गई थी लड़की, खुद को पर्दे में लपेट कर दी एक्जाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें शर्मनाक : शॉर्ट्स पहन परीक्षा देने गई थी लड़की, खुद को पर्दे में लपेट कर दी एक्जाम
, शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (15:00 IST)
असम से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। 19 वर्षीय एक लड़की शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पर गई तो अधिकारियों ने उसे परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। वह हाफ पैंट पहनकर गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा देने पहुंची थी।

 
जब जुबली ने तेजपुर के कुंदरबाड़ी में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर परीक्षा अधिकारियों को अपने दस्तावेज दिखाए, तो उसे कपड़े बदलकर ही हॉल में वापस आने के लिए कहा गया। अधिकारियों के इस व्यवहार से शर्मिंदा और अपमानित लड़की ने अपने पिता को फोन कर उसके लिए एक जोड़ी पैंट खरीदने की कोशिश की।

 
जब पिता ने अपनी बेटी को परीक्षा में बैठने देने के लिए परीक्षा के निरीक्षक से फोन पर बात करने की कोशिश की तो निरीक्षक ने इंकार कर दिया। इससे पहले कि उसके पिता कपड़े ला पाते, किसी लड़की ने उसे पर्दे में लपेट दिया, क्योंकि देर हो रही थी और फिर उसे परीक्षा के लिए बैठाया गया। जुबली ने असम कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए असम के विश्वनाथ जिले से यात्रा की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM के बर्थडे पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, दोपहर तक 1 करोड़ से ज्यादा को लगा वैक्सीन