Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोवा भाजपा से निराश है यह वरिष्ठ नेता, लिखी मोदी को चिट्ठी

हमें फॉलो करें गोवा भाजपा से निराश है यह वरिष्ठ नेता, लिखी मोदी को चिट्ठी
पणजी , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (16:49 IST)
पणजी। गोवा भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री विल्फ्रेड मेसक्विटा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पार्टी की स्थानीय इकाई में चल रहे घटनक्रमों पर अपनी निराशा जाहिर की है और दावा किया कि वे भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं तथा उनके (प्रधानमंत्री के) उद्देश्यों के खिलाफ काम कर रहे हैं।
 
अनिवासी भारतीय मामलों के आयुक्त मेसक्विटा के इस पत्र की एक प्रति पीटीआई के पास उपलब्ध है जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रणालीगत परिवर्तन के लिए लड़ाई, देश की अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना, कालेधन का इस्तेमाल एवं इसका प्रसार करने वाले नेताओं को दंडित करना और कई अन्य बदलाव आपके घोषित उद्देश्यों में शामिल हैं।
 
6 जनवरी 2017 को लिखे पत्र में अमित शाह को भी संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि दुर्भाग्यवश गोवा में इसके विपरीत हो रहा है। मेसक्विटा ने स्थानीय पार्टी इकाई के खिलाफ अपने दावों के समर्थन में कांग्रेस के 2 पूर्व विधायकों मॉविन गोडिन्हो और पांडुरंग मडकाईकर को पार्टी में शामिल किए जाने का हवाला दिया।
 
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के 2 भ्रष्ट विधायकों को हाल में पार्टी में शामिल किया जाना राजनीतिक स्वार्थ का इससे बेहतर उदाहरण नहीं है। पत्र के अनुसार जिन 2 विधायकों को उन्होंने पार्टी में शामिल किया है उन्हें नीचा दिखाने के लिए भाजपा नेताओं ने कोई मौका नहीं गंवाया था और यहां तक कि विधानसभा के पवित्र मंच सहित उन्होंने हर मंच पर ऐसा किया और आज वे उन्हें गले लगा रहे हैं। नतीजतन गोवा में विशेषकर पार्टी नेता और पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। 
 
गोवा विधानसभा चुनाव से पूर्व इन दोनों नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया था और भाजपा हाईकमान द्वारा दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में इन विधायकों के नाम भी शामिल थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंसानी खून चूसने वाले जंगली चमगादड़ मिले