Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ रुपए का सोना लूटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ रुपए का सोना लूटा
, गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (20:04 IST)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सशस्त्र लूटेरों ने सोना गिरवी रखकर ॠण देने वाली एक कंपनी से करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य का 12.8 किलोग्राम सोना और 1.30 लाख रुपया लूट लिया।
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि बुधवार शाम जिला मुख्यालय अम्बिकापुर शहर में ब्रह्मा रोड पर मनप्पुरम गोल्ड लोन की एक शाखा में पांच नकाबपोश घुस आए  और सोना एवं नकदी लेकर चंपत हो गए। अम्बिकापुर रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित है।
 
एएसपी के मुताबिक, लुटेरे शाम करीब साढ़े चार बजे आए और मुख्य द्वार को बंद कर दिया जिसके बाद उन्होंने चार कर्मचारियों को दबोच लिया और कई ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य का 12.8 किलोग्राम सोना और 1.30 लाख रुपए नकदी लूट लिया।
 
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और कार्यालय के भीतर बंद किए गए लोगों को मुक्त कराया। लूटेरे घटनास्थल से फरार होने से पहले वित्तीय कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे और इसकी फुटेज भी साथ ले गए। हालांकि उन्होंने बताया कि नजदीकी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।
 
एएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और लूटेरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया के बारे में पुडुचेरी सरकार के सर्कुलर को उप-राज्यपाल बेदी ने रद्द किया