Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मालगाड़ी का इंजन फेल, हावड़ा-दिल्ली लाइन बाधित

हमें फॉलो करें मालगाड़ी का इंजन फेल, हावड़ा-दिल्ली लाइन बाधित

अवनीश कुमार

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में इटावा से पहले दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया जिसके चलते अप लाइन पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई। रूट बाधित होने से सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को परेशान होते देखा गया। 
 
कानपुर से दिल्ली जा रही मालगाड़ी का इंजन इकदिल और इटावा स्टेशन के बीच अचानक फेल हो गया। इंजन में आई खराबी की जानकारी चालक व गार्ड ने इटावा स्टेशन पर दी। आनन-फानन में अप लाइन पर हावड़ा-दिल्ली रूट के बीच चल रही ट्रेनों को लाल सिग्नल कर रोक दिया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा इटावा से दूसरा इंजन भेजने की व्यवस्था की गई। करीब 1 घंटे बाद इंजन पहुंचा, इसके बाद मालगाड़ी को इटावा स्टेशन लाया गया जिसके बाद रूट पर दोबारा से गाड़ियों का संचालन शुरू हो सका। 
 
बताते चलें कि बीती रात भी कानपुर-हावड़ा रूट पर रूरा के पास मड़ौली के खंभा नंबर 92 के पास बन रही अंडरपास पुलिया के धंसने से करीब 5 घंटे के लिए रूट पर गाड़ियों का संचालन ठप कर दिया गया था जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
 
यात्री हुए परेशान : मालगाड़ी के इंजन में आई खराबी के चलते हावड़ा-दिल्ली रेल रूट पर गाड़ियों की आवाजाही बंद होने का असर सेंट्रल स्टेशन व इटावा सहित सभी स्टेशनों पर देखने को मिला। यहां यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने से परेशान होते देखा गया। 
 
पूछताछ काउंटर पर भी सही जानकारी न मिलने से यात्रियों की कई बार रेलवेकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी ने बताया कि मालगाड़ी में दूसरा इंजन लगाने के बाद इटावा के लिए रवाना की गई जिसके बाद रूट पर ट्रेन संचालन दुरुस्त हो गया। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाराणसी में राहुल गांधी व अखिलेश यादव का रोड शो 27 फरवरी को