Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रायपुर के पास मालगाड़ी के एक दर्जन डिब्बे बेपटरी

हमें फॉलो करें रायपुर के पास मालगाड़ी के एक दर्जन डिब्बे बेपटरी
बिलासपुर , रविवार, 20 नवंबर 2016 (12:34 IST)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप सिलयारी-मांढर स्टेशनों के बीच रविवार सुबह मालगाड़ी के लगभग 1 दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है, हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल के प्रबंधक और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारण लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं अथवा इनके मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि मुंबई की ओर जाने वाली अप लाइन पर यातायात अवरुद्ध हुआ है जबकि कोलकाता की ओर जाने वाले डाउन ट्रैक पर यातायात शीघ्र बहाल किए जाने के प्रयास जारी हैं। 
उन्होंने कहा कि रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 
हादसे के कारण गेवरा रोड-रायपुर पैसेंजर ट्रेन को रविवार को निरस्त किया गया है। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रविवार को बिलासपुर तक ही चलेगी। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रविवार को दुर्ग और बिलासपुर के मध्य निरस्त रहेगी। इसके अलावा अनेक ट्रेनें इस हादसे के कारण प्रभावित हुई हैं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेल दुर्घटना से नीतीश दुखी, स्थगित किया यह कार्यक्रम