Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश ने किया मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमिपूजन

हमें फॉलो करें अखिलेश ने किया मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमिपूजन

अरविंद शुक्ला

लखनऊ , शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (17:40 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने राज्य के विकास के लिए ऐसी बहुत सी परियोजनाओं पर काम किया है जिनके बारे में अन्य राज्यों के पास कोई दृष्टिकोण तक नहीं है।
 
अखिलेश ने शनिवार को लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के 'भूमिपूजन’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद से सपा सरकार ने ऐसे बहुत से काम किए है जिनके बारे में अन्य राज्य सरकारें सोच भी नहीं सकतीं।

उन्होंने कहा कि मार्च, 2014 में डिपो के शिलान्यास के बाद मेट्रो का कार्य तेजी से आगे बढा है। लखनऊ में मेट्रो रेल चलाये जाने के फैसले को एक बड़ा फैसला बताते हुए उन्होंने कहा कि इस निर्णय को जितनी जल्द जमीन पर उतारने का प्रयास किया गया, इतनी शीघ्रता किसी अन्य शहर में मेट्रो निर्माण के लिए नहीं की गई। राज्य सरकार अधिक से अधिक महानगरों में मेट्रो रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां तीन शहरों में मेट्रो है। नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ में मेट्रो के लिए शुरू किए गए काम पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य बड़े नगरों में मेट्रो की सुविधा देने के लिए डीपीआर इत्यादि तैयार किए जाएंगे।
 
उन्होंने अपनी सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने लैपटॉप बांटे, कन्या विद्या धन दिया और अब समाजवादी पेंशन योजना शुरू की है, जो अपनी तरह की सबसे बड़ी पेंशन योजना है। हमने बहुत से ऐसे नए काम किए हैं जिनके बारे में अन्य प्रदेश सरकारें सोच भी नहीं सकतीं।
 
webdunia
इस उल्लेख के साथ कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम आगे बढ़ रहा है, अखिलेश ने याद दिलाया कि लखनऊ मेट्रो परियोजना के शुभारंभ के मौके पर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कहा था कि यह परियोजना अगले विधानसभा चुनाव तक पूरी हो जानी चाहिए।
 
अखिलेश ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि नेताजी के दिए समय के भीतर काम पूरा हो जाए और मेट्रो रेल 2016 समाप्त होने तक चलने लगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi