Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उद्धव सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार, शपथ के दौरान नाराज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें उद्धव सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार, शपथ के दौरान नाराज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी
, सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (15:14 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार का विस्तार हुआ। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन के विस्तार में एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 36 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 25 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्यमंत्री और 1 डिप्टी सीएम शामिल हैं।
शपथ ग्रहण के दौरान विवाद हुआ, जब भगत सिंह कोशियारी शपथ दिलाते हुए नाराज हुए। राज्यपाल कांग्रेस विधायक केसी पडवी को शपथ दिलवा रहे थे, इसी दौरान पडवी ने अपनी तरफ से कुछ लाइनें जोड़ दीं, इस पर कोशियारी नाराज हो गए।
 
उन्होंने कहा कि जो लिखा है, वही पढ़ें। राज्यपाल ने दोबारा शपथ लेने को कहा। पडवी ने फिर शपथ ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुधमुंही चंपक की मां की रिहाई के लिए पीएम मोदी से दखल की मांग, CAA पर प्रदर्शन करने पर जेल में बंद है मां एकता