sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटना में फिर हुआ हत्याकांड, अब की किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Grocery shopkeeper shot dead in Patna

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (12:38 IST)
Grocery shopkeeper shot dead in Patna: बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर में एक अज्ञात व्यक्ति ने किराना दुकान (Grocery shopkeeper) के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम हुई और मृतक की पहचान विक्रम झा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (पटना पूर्वी) परिचय कुमार ने कहा कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुकानदार को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है तथा मामले की जांच जारी है। कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधी की तलाश जारी है।ALSO READ: पश्चिम बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने आईएसएफ को ठहराया जिम्मेदार
 
सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल में लगी पुलिस : फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के परिजन से भी पूछताछ की गई है और ये जानने का प्रयास किया गया है कि क्या दुकानदार की किसी से पुरानी रंजिश थी?
 
पालीगंज में बदमाशों ने बालू कारोबारी का किया था मर्डर : गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी समेत पूरे बिहार में व्यापारियों को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते गुरुवार को पालीगंज में बदमाशों ने एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे अपने बगीचे में टहल रहे थे।ALSO READ: दिल्ली के बवाना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हमले में बेटी घायल
 
उद्योगपति गोपाल खेमका की भी हत्या कर दी थी : इससे पहले राजधानी के गांधी मैदान इलाके में चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से राजधानी में दहशत का माहौल है और आम जनता के साथ व्यापारी वर्ग भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस पर अपराधियों के बढ़ते हौसले सवाल खड़े कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, नागरिक देवो भव: का दिया मंत्र