कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुजरात व हिमांचल में जीत के बाद भाजपाइयों ने कार्टून होर्डिंग्स लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा था, जिसके जवाब में गुरुवार को कांग्रेस ने भी कार्टून होर्डिंग्स वार किया। होर्डिंग्स में कांग्रेसियों ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष पर निशाना साधा है।
बीते दिनों गुजरात और हिमाचल में पार्टी की जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने सीसामऊ थाना क्षेत्र के जरीब चौकी पर एक कार्टून होर्डिंग लगा दिया, जिसमें राहुल गांधी का कार्टून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष का कार्टून था। नीचे नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। साथ ही राहुल गांधी को भारत मुक्त कांग्रेस के बढ़ते कदम के लिए बधाई दी गई थी, जिसके जवाब में गुरुवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने फूलबाग चौराहे पर एक होर्डिंग लगवाई, जिसमें 'ईवीएम फिट तो नाटक मंडली हिट' लिखा गया।
इसमें लिखा गया है कि ईवीएम में कांग्रेस का बटन दब रहा है और वह भाजपा वाले खाने में जा रहा है, वहीं निर्वाचन आयोग के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ जोड़ रहे हैं। महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम नाटक करके व ईवीएम सेट करके चुनाव जीत रही है, जो जनता के साथ लगातार सरासर धोखा है, जिसके चलते आज महानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह होर्डिंग लगाकर उस नाटक मंडली तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए यह काम किया है।