Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा विधायक को हुस्न के जाल में फंसा बनाया अश्लील वीडियो, मांगे करोडों रुपए..

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा विधायक को हुस्न के जाल में फंसा बनाया अश्लील वीडियो, मांगे करोडों रुपए..
नई दिल्ली , सोमवार, 1 मई 2017 (13:07 IST)
हनी ट्रैप के एक मामले में गुजरात से भाजपा के लोकसभा सांसद शिकार हो गए हैं। पहले तो महिला ने सांसद को अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर उनसे 5 करोड़ रुपए की मांग कर डाली। इसके बाद सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हों शिकायत में कहा कि एक हाई प्रोफाइल महिला ने उन्हें हनीट्रैप किया है।
 
सांसद का कहना है कि इस महिला की ओर से अब पांच करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम मांगी जा रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर मुकेश मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
 
उधर, जांच को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि मुझ पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मुझे कानून में पूरा विश्वास है और मैं जांच में पूरा सहयोग दूंगा।
 
पुलिस को दी गई शिकायत में सांसद की ओर से कहा गया है कि महिला ने उन्हें अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया इसके बाद बेहोश होने पर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीर खींच लीं। सांसद का यह भी कहना है कि महिला ने उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है।
 
हनीट्रैप में फंसे सांसद की मानें तो आरोपी महिला अब उन्हें ब्लैकमेल कर इन तस्वीरों के बदले 5 करोड़ रुपए मांग रही है। शिकायत में कहा गया है कि अगर सांसद 5 करोड़ की यह रकम नहीं देते हैं, तो हनीट्रैप का यह गैंग उनकी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा। पैसा नहीं दिए जाने की स्थिति में आरोपी महिला ने सांसद को बलात्कार के मामले में फंसाने की भी धमकी दी है। हालांकि अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब ट्रम्प के निशाने पर भारत, लगाया आरोप...