Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दलित युवक को महंगा पड़ा मोजड़ी पहनना, चार युवकों ने जमकर पीटा

हमें फॉलो करें दलित युवक को महंगा पड़ा मोजड़ी पहनना, चार युवकों ने जमकर पीटा
, शुक्रवार, 15 जून 2018 (10:46 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मेहसाणा जिले में एक दलित युवक को 'मोजड़ी' पहनने खासा महंगा पड़ गया। मोजड़ी पहनने से नाराज चार राजपूत युवकों ने 13 वर्षीय एक दलित किशोर की जमकर पिटाई की। 
 
गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचाराजी कस्बे में बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
 
बहुचाराजी के थाना प्रभारी आर. आर. सोलंकी ने बताया कि नाबालिग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
 
सोलंकी ने बताया कि आरोप है कि भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी पहनने को लेकर पीड़ित की पिटाई की। उन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
अहमदाबाद जिला निवासी नाबालिग ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह बस स्टॉप पर बैठा हुआ था तो कुछ युवक आए और उससे जाति पूछी। जब उसने बताया कि वह दलित है तो उन्होंने पूछा कि दलित होने के बावजूद उसने मोजड़ी कैसे पहनी हुई है। जब किशोर ने खुद को राजपूत बताकर अपना बचाव करना चाहा तो युवक उसे एक जगह ले गए और उसकी पिटाई की। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौथे दिन भी धरने पर केजरीवाल, प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी