Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की कांग्रेस विधायकों को धमकी, मांगी करोड़ी की फिरौती...

हमें फॉलो करें अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की कांग्रेस विधायकों को धमकी, मांगी करोड़ी की फिरौती...
गांधीनगर , मंगलवार, 7 मार्च 2017 (14:40 IST)
गांधीनगर। कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की ओर से गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की एक महिला विधायक तथा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल समेत करीब आधा दर्जन विधायकों और उनके रिश्तेदारों से विदेश से फोन अथवा एसएमएस के जरिये करोड़ों  रुपए की रकम की मांग करने तथा ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
 
नेता प्रतिपक्ष शंकरसिंह वाघेला ने मंगलवार को इस मामले को विधानसभा में उठाया और ऐसे विधायकों को सुरक्षा देने की मांग की जिस पर जवाब देते हुए गृहराज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में विभिन्न एजेंसियों की मदद ले रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे जो सदस्य चाहेंगे उनको अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।
 
ज्ञातव्य है कि रवि पुजारी गिरोह ने पिछले दिनो आणंद जिले के बोरसद के एक पार्षद प्रज्ञेश पटेल को गोली मार दी थी। गोहिल को ब्रिटेन के एक नंबर से भेजे एसएमएस संदेश में पुजारी ने उनसे 10 करोड रूपये मांगे हैं और ऐसा नहीं करने पर उन्हें भी पटेल जैसी हालत करने की धमकी दी है।
 
धमकी पाने वाले अन्य विधायकों में सी के राउलजीए चंद्रिकाबेन बारिया, अमित चावडा, हीरा पटेल, गोवा रबारी आदि के नाम शामिल हैं। इसके अलावा विधायक मेरामल गोरिया के भतीजे रोमिल को भी इस गिरोह ने धमकी दी थी। इस गिरोह ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी तथा कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत को भी कथित तौर पर धमकी दी थी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मशहूर लोक गायक कालिका प्रसाद का सड़क दुर्घटना में निधन