जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमापार से हो रही फंडिंग के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को लगातार दूसरे दिन यहां हुर्रियत नेता शब्बीर शाह के एक करीबी के ठिकानों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए टीम ने दोपहर के बाद शाह के एक करीबी सहयोगी और प्रॉपर्टी डीलर के घर में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि जम्मू बनतालाब के गुराह ब्रह्माना निवासी मोहम्मद रजाक उर्फ अशोक के घर में यह छापेमारी की गई। एनआईए की छापेमारी के दौरान घर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने घेर रखा था।
एनआईए के अधिकारियों को छापेमारी में 6 घंटे लग गए। एनआईए प्रॉपर्टी डीलर से बरामद दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। सूत्रों ने कहा कि एनआईए के हाथों कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। (वार्ता)