Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैकरों ने लुधियाना के व्यापारी के खाते से उड़ाए 70 लाख रुपए

हमें फॉलो करें हैकरों ने लुधियाना के व्यापारी के खाते से उड़ाए 70 लाख रुपए
लुधियाना , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (22:49 IST)
लुधियाना। लुधियाना के एक व्यापारी के बैंक खाते को कथित तौर पर हैकरों ने हैक कर लिया और इसमें से 70 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने धनराशि के एक हिस्से को फ्रीज कराया। पुलिस ने आज बताया कि हैकरों ने एक दिन में यह राशि पांच अलग-अलग खातों में भेजी। इनमें से चार खाते कोलकाता में और दिल्ली में है।

साइबर अपराध के बारे में ब्यौरा देते हुए डीसीपी ध्रुमन निंबले ने आज शाम को बताया कि पुलिस ने कुछ बैंकों से संपर्क किया है जहां रुपए भेजे गए। डीसीपी ने पहले बताया था कि यहां जीटी रोड पर कपड़े का कारखाना चलाने वाले अरूण बेरी का क्लॉक टावर के एक बैंक में खाता है। बेरी ने पुलिस को बताया कि उसे 18 जुलाई को पैसे के लेन-देन के सिलसिले में ईमेल मिले।
 
अधिकारी ने बताया कि बेरी की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कल मामला दर्ज किया। निम्बले ने कहा, ‘बेरी ने बताया कि नया सिम कार्ड लेने के कारण उनकी मोबाइल सेवा बंद थी जिससे उन्हें फोन पर संदेश नहीं आ रहे थे। 
 
उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के बगैर एक डुप्लीकेट सिम कार्ड लिया गया। इस मामले की जांच की जा रही है।’ कारोबारी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हैकरों ने एक स्थानीय डीलर से डुप्लीकेट सिम कार्ड लिया। उन्होंने कंपनी के कार्यालय में एक पत्र देकर कहा कि ऑरीजिनल सिम खो गई है।
 
निम्बले ने इससे पहले कहा था, ‘पीड़ित ने इस धोखाधड़ी में बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनके इंटरनेट बैंकिंग में एक दिन में पांच लाख रुपए ही निकालने की सीमा है तो कैसे कोई एक दिन में एक ही खाते से 69.90 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकता है।’’ बहरहाल, शाम में डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने बेरी के खातों से जिन बैंकों के खातों में रुपए भेजे गए उनका पता लगा लिया है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद संबंधित बैंकों के अधिकारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा, ‘इसके चलते धोखाधड़ी की 34 लाख रुपए की राशि फ्रीज कर दी गई है। आरोपी ने शेष राशि अलग-अलग बैंकों के कुछ अन्य खातों में भेजी। धन राशि को फ्रीज करने के लिए इन बैंकों से भी बात की गई है।’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दार्जीलिंग से सेना की वापसी, फिर हुई हिंसा