Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सांसद नवनीत राणा के घर भारी हंगामा, बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसे शिवसैनिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें सांसद नवनीत राणा के घर भारी हंगामा, बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसे शिवसैनिक
, शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (09:09 IST)
मुंबई। उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा के घर के बाहर शनिवार को शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान शिवसैनिक बैरिकेड तोड़कर सांसद के घर पहुंच गए। वे हर हाल में नवनीत राणा को मातोश्री पहुंचने से रोकना चाहते हैं।

बड़ी संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर भी जमा हैं। यहां जमकर नारेबाजी हो रही है। शिवसैनिकों का कहना है कि मातों श्री उनके लिए मं‍दीर है। नवनीत राणा यहां छोड़कर कही भी प्रदर्शन कर सकती हैं।

इस बीच नवनीत राणा ने कहा कि मैं हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करूंगी। उन्होंने कहा कि मुझे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने शिवसेना पर गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया।

ALSO READ: मातोश्री के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ पर संग्राम, राणा दंपति अड़े, शिवसैनिक ने भी दी धमकी
अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर आज सुबह 9 बजे मा‍तोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।
 
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को नोटिस जारी कर कहा कि वे कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित न करें।
 
रवि राणा ने कहा कि उन्होंने मांग की थी कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हनुमान जयंती पर महाराष्ट्र को संकट से मुक्त करने और राज्य की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें, लेकिन शिवसेना प्रमुख ने इससे इनकार कर दिया था।
 
उन्होंने कहा कि हम मातोश्री हनुमान चालीसा का पाठ करने जाएंगे। हम पुलिस का सहयोग करेंगे। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था भंग न हो। पुलिस और लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना की पुनर्वापसी की आहट, बूस्टर डोज लगवाने के लिए उमड़ पड़े लोग