Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुरी का लोकसभा चुनाव में SAD-BJP गठबंधन से इंकार, कहा- SAD लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा

हमें फॉलो करें Hardeep Singh Puri
, मंगलवार, 16 मई 2023 (19:39 IST)
Hardeep Singh Puri: कपूरथला (पंजाब)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (LS elections) के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फिर से गठबंधन की संभावना से इंकार किया है। पुरी ने मंगलवार को यहां कहा कि भाजपा 25 साल तक अकाली दल के साथ गठबंधन में रही, लेकिन शिअद पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
 
केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलों तथा पेट्रोलियम एव प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा कि शिअद ने पंजाब में मतदाताओं के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है, जैसा कि हाल के जालंधर उपचुनाव के परिणाम में नजर आया। उन्होंने पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया।
 
पुरी ने हालांकि कहा कि अगर शिअद के कुछ अच्छे नेता या हाल के दिनों में अकाली दल छोड़ने वाले लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं और पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ना चाहते हैं तो यह अलग बात है। शिरोमणि अकाली दल का चुनावी प्रदर्शन 2014 से गिर रहा है। उसने 2020 में अब निरस्त किए जा चुके केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर भाजपा से नाता तोड़ लिया था।
 
पुरी एक 'रोजगार मेला' कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) में लोगों को संबोधित कर रहे थे। पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा 'मुफ्त में दिए गए उपहार' से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा नहीं मिलेगा, क्योंकि उस पर पहले ही काफी कर्ज है।
 
कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार पर मंत्री ने कहा कि पार्टी के मत प्रतिशत में 36 प्रतिशत से गिरावट नहीं आई है, वह कुछ अन्य कारणों से चुनाव हारी और उन पर आत्ममंथन करेगी तथा गलतियों को सुधारेगी। मंत्री ने केंद्र सरकार के विभागों में युवाओं को 210 नियुक्ति पत्र दिए और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की सराहना भी की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा बागेश्वर को तेजप्रताप ने पहचानने से किया इंकार, लालू यादव का भी आया बयान