उदयपुर। गुजरात पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने उदयपुर के प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है कि किसी ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस जांच अधिकारी जगदीश सैन ने बताया कि पटेल ने आरोपी के मोबाइल नंबर और उस नंबर से मिली धमकी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार पाटीदार नेता को कॉल व मैसेज से उनके परिजन के अपहरण करने की धमकी मिली है। इस मामले पर हार्दिक ने कहा कि गुजरात पाटीदार आंदोलन से उन्हें हटाने के लिए किसी की साजिश हो सकती है। फोन करने वाले ने परिजन के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है।
हार्दिक ने संदेह जताया है कि किसी राजनीतिक आदमी के इशारों पर यह किया गया होगा। प्रतापनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पटेल न्यायालय के आदेश के बाद में उदयपुर में गत 19 जुलाई से रह रहे हैं। (भाषा)