Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खत्म हुआ हार्दिक पटेल का निर्वासन, बोले...

हमें फॉलो करें खत्म हुआ हार्दिक पटेल का निर्वासन, बोले...
उदयपुर , मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (11:03 IST)
उदयपुर। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को कहा कि वह गांधीगिरी से आंदोलन चला रहे है लेकिन जरूरत पड़ने पर वह भगत सिंह का रास्ता भी अपनाएंगे।
 
उदयपुर के प्रतापनगर में छह माह का निर्वासन भोगने के बाद आज गुजरात रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के लिए वह संघर्ष करते रहेंगे। उनका आंदोलन अहिंसात्मक है लेकिन जरूरत पड़ने पर भगत सिंह का रास्ता भी अपनाना पड़ेगा।
 
उच्चतम न्यायालय से जमानत पर छुटे हार्दिक को छह माह गुजरात से बाहर रहने के आदेश के तहत वह उदयपुर आए थे, यहां उन्हें कड़ी सुरक्षा में रहना पड़ा।
 
पटेल को लेने के लिए गुजरात से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे तथा गाड़ियों का लम्बा काफीला गुजरात के लिए रवाना हुआ। गुजरात सीमा पर उनका स्वागत करने का कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके बाद हिम्मतनगर में भी एक सभा आयोजित की गई है जिसमें पाटीदार आरक्षण आंदोलन की रूप रेखा बताई जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगी पड़ी रेलवे ट्रैक पर सेल्फी, ट्रेन ने ली दो की जान