Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

44 विधायक, जो हार्दिक पटेल की नजर में गधे हैं...

हमें फॉलो करें 44 विधायक, जो हार्दिक पटेल की नजर में गधे हैं...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (12:01 IST)
नई दिल्ली। अखिलेश यादव द्वारा यूपी चुनाव में छेड़ी गई गधे पर बहस थमने का नाम ही नहीं ले रही है। विवाद में गुजरात भाजपा, मोदी के बाद अब हार्दिक पटेल भी कूद गए हैं। पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा में चुने हुए 44 पाटीदार विधायकों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें गधा कह दिया।
 
हार्दिक यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भाजपा के कहने पर उनका साथ नहीं देने वालों के डीएनए में ही खोट है। गुरुवार को  सूरत क्राईम ब्रांच में पेश होने के बाद हार्दिक ने एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। 
 
हार्दिक ने कहा, 'मुझसे लोग पुछते है कि इतने बड़े आंदोलन से आपको क्या मिला तो मैं जवाब देता हुं कि हमें 44 पाटीदार गधे विधायक मिले जो 14 पाटीदार युवाओं की मृत्यु के बाद भी कुछ नहीं बोल रहे हैं'।
 
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने एक चुनावी रैली में गुजरात के गधों वाले एक विज्ञापन का सहारा लेकर अप्रत्यक्ष तौर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया था। अखिलेश ने कहा था कि गुजरात के लोग गधों का प्रचार करवाते हैं।
 
अखिलेश के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि गधे अपने मालिक के वफादार होते हैं। लोग गधों का मजाक बनाते हैं लेकिन मैं गधों प्रेरणा लेता हूं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला : बीएसएससी अध्यक्ष गिरफ्तार