Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार्दिक पटेल ने रचाई शादी, बचपन की दोस्त के साथ लिए सात फेरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें हार्दिक पटेल ने रचाई शादी, बचपन की दोस्त के साथ लिए सात फेरे
, सोमवार, 28 जनवरी 2019 (10:08 IST)
गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने शादी कर ली है। हार्दिक अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसार गांव में एक मंदिर में सामान्य ढंग से दोनों की शादी हुई। किंजल पारिख वीरागम जिले की रहने वाली हैं और उनका परिवार अब सूरत में रहता है।
 
हार्दिक पटेल भी अहमदाबाद के विरामगाम शहर के एक छोटे से गांव चंदन नगरी के मूल निवासी हैं। खबरों के अनुसार रविवार को शादी से कुछ समय पहले दोनों की सगाई भी हुई। हार्दिक पटेल का परिवार चाहता था कि उनकी शादी उधवा के उमिया धाम में हो। यहां पाटीदारों के शासनकाल के समय का उमिया देवी का मंदिर है।
 
किंजल पारिख ने हाल ही में स्नातक की परीक्षा पास की है और वे लॉ के लिए पढ़ाई कर रही हैं। दो दिवसीय शादी समारोह सादगी संपन्न हुआ है और इसमें कुछ खास दोस्तों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था।
 
हार्दिक पटेल और किंजल पारिख दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। खबरों के मुताबिक अहमदाबाद जिले में वीरमगाम तालुका गांव के चंदननगरी मोहल्ले में दोनों रहते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनावी वादे पूरे नहीं होने पर पिटाई भी करती है जनता, नितिन गडकरी का बयान