चंडीगढ़। हरियाणा सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से 1 जनवरी 2018 से प्रत्येक बीपीएल परिवारों को 1 लीटर सरसों का तेल 20 रुपए की दर से वितरित करेगी।
राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में इस समय लगभग 11.33 लाख बीपीएल परिवार हैं जिन्हें हैफेड कच्ची घानी तेल दिया जाएगा। इन परिवारों को 'दाल-रोटी योजना' के तहत वितरित दाल की जगह तेल देने का फैसला लिया गया है। (वार्ता)