Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, 3 की मौत (वीडियो)

हमें फॉलो करें हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, 3 की मौत (वीडियो)
, मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (13:39 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वर्षा जन्य हादसों में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। 
 
पूरे शहर में पानी भर गया और कई स्थानों पर गाड़ियां तैरती दिखाई दे रही हैं। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। सड़क, हवाई और रेल सेवाएं बाधित हैं। बारिश के चलते प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। 
 
सरकार की ओर से भी राहत और बचाव काम जारी है और एनडीआरएफ की टीमें लोगों की मदद कर रही हैं। बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई है। 
हालांकि आज सुबह से बारिश थमी हुई है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि शाम तक फिर से बारिश होने की आशंका बनी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लास वेगास में फायरिंग में इस तरह 'इंस्टाग्राम किंग' डैन बिल्जेरियन ने बचाई अपनी जान