Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

मराठवाड़ा में भारी वर्षा, आठ लोगों की मौत, तीन घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Marathwara
औरंगाबाद , शुक्रवार, 22 जून 2018 (14:35 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को वर्षा जनित हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं।
 
पुलिस सूत्रों  ने बताया कि नांदेड जिले में गुरुवार को भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान हेमंत जाधव (10), उसकी बहन शालिनी, विक्रम मुंडकर (27) और मराठी बाराले (50) के तौर पर की गई है।
 
लातूर जिले के औसा तालुका में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इनकी पहचान वसीत बांदे (17) और सुभाष चव्हाण (60) के रूप में हुई हैं।
 
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार ओस्मानाबाद जिले के वानेवाड़ी शिवार में बारिश के दौरान खेतों में काम कर रही पांच महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गई जिसमें शालूबाई पवार (50) और शीतल गुरु काडे (35) की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं। भारी बारिश के कारण औरंगाबाद शहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिक्षक ने पढ़ाने के बहाने बुलाकर मासूम का किया यौन शोषण