Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारी बारिश से रत्नागिरि रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित छत क्षतिग्रस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारी बारिश से रत्नागिरि रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित छत क्षतिग्रस्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (16:31 IST)
Ratnagiri railway station: कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy rains) के कारण रत्नागिरि रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित ढलवा छत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को मुंबई में यह जानकारी दी। कोंकण रेलवे के अधिकारियों के अनुसार रविवार शाम को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण टिन की चादरें उड़ गईं और इमारत की ढलवा छत गिर गई जिससे छत का लगभग 15 से 20 वर्ग फुट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
 
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर इस संरचना का निर्माण राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू की गई सौंदर्ईकरण परियोजना के तहत हुआ था और यह काम अभी पूरा होना बाकी है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें इमारत की ढलवा छत लटकती हुई और बाद में गिरती हुई दिखाई दे रही है। पूरी छत हवा के साथ हिलती हुई दिखाई दे रही है।ALSO READ: क्या रेलवे का निजीकरण होगा? यही बता रहे हैं रेल मंत्री वैष्णव
 
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूरा काम पूरा होने से पहले ही छत क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें कुडाल और सिंधुदुर्ग नगरी रेलवे स्टेशन से पानी के रिसाव की भी शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि यात्री कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।
 
कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नुकसान के बारे में सूचित कर दिया है। विभाग ने लगभग 36 रेलवे स्टेशन के अग्रभाग और प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण के लिए कोंकण रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।(भाषा))
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल ड्रग रैकेट के आरोपी की डिप्टी सीएम के साथ वायरल फोटो पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने उठाए सवाल, बचाव में उतरे वीडी