Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update : राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, 2 दिनों में 13 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Update : राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, 2 दिनों में 13 लोगों की मौत
जयपुर , शनिवार, 27 मई 2023 (20:18 IST)
Weather Update : राजस्थान के पूर्वी भाग में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले 2 दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है।

टोंक में दस और अलवर, जयपुर और बीकानेर में एक-एक मौत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा मंडल में 11 सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के रावतसर में छह सेंटीमीटर, सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ में व चूरू के तारानगर में 5-5 सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी, श्रीगंगानगर के करनपुर, हनुमानगढ़ के नोहर, चूरू के रतनगढ़ व राजगढ़ में 4-4 सेंटीमीटर, झंझनू के सीकर, उदयपुरवटी और चिड़ावा, भीलवाड़ा के बनेरा व अजमेर के टाटगढ़ में 3-3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

साथ ही, इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर एक से 3 सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई। इस बीच, विभाग ने जून से सितंबर तक मानसून के मौसम में औसतन 96 प्रतिशत वर्षा के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने जून में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'लोकतंत्र का मंदिर' भारत के विकास पथ को मजबूत करता रहे : प्रधानमंत्री मोदी