Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों में यलो अलर्ट

हमें फॉलो करें केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों में यलो अलर्ट
तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (22:25 IST)
Kerala Weather News : केरल के कई इलाकों में शनिवार सुबह तेज बारिश की वजह से यातायात बाधित रहा और निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिणी राज्य में दक्षिणी पश्चिम मानसून के कारण रही भारी बारिश से शुक्रवार तक 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 7800 लोग विस्थापित हुए हैं।
 
बीते कुछ दिनों से राज्य में हो रही बारिश की तीव्रता में कमी आई है। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को चार जिलों कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए यलो अलर्ट जारी किया। कोच्चि के कुछ इलाकों और इडुक्की में शनिवार तड़के भारी बारिश हुई। उत्तरी जिले जैसे कोझिकोड में लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां के लिए आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है।
 
कोझिकोड और कन्नूर-थल्लासेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। अग्निशमन कर्मियों ने गिरे पेड़ों को हटाकार यातायात बहाल कर दिया है। पथानामथिट्टा और तिरुवल्ला क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव से जनजीवन प्रभावित रहा। मूसलधार बारिश से राहत मिली है लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोग राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित राहत शिविरों में रह रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल में रहा है चुनाव के दौरान हिंसा का लंबा इतिहास