नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर के पास कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में पांच जवानों को मामूली चोटें आई हैं। राज्य में नक्सल विरोधी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सीआरपीएफ के द्वारा हेलीकॉप्टर बेल-206 के पायलट और इंजीनियर को लीज पर रखा गया था। घटना में दोनों घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार कोबरा इकाई के तीन अधिकारी और दो क्रू सदस्य खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। दुर्घटना की वजह मुख्यत: तकनीकी खराबी बतायी जा रही है। (वार्ता)