Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भ्रष्टाचार की शिकायतें सुन स्तब्ध रह गईं हेमा मालिनी

हमें फॉलो करें भ्रष्टाचार की शिकायतें सुन स्तब्ध रह गईं हेमा मालिनी
मथुरा , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (18:55 IST)
मथुरा। बीते जमाने की फिल्म अभिनेत्री एव वर्तमान में मथुरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा की सदस्य हेमा मालिनी आज उस समय दंग रह गईं, जब वे यहां आयोजित किसान जागरूकता सम्मेलन में किसानों की बेहतरी के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के एक सच से रूबरू हुईं।
 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वृहद् प्रचार-प्रसार के इरादे से पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विवि एवं गौ अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किसान जागरूकता सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद सांसद ने किसानों से सीधे संवाद स्थापित करने का प्रयास किया तो कई किसानों ने उनके सामने अक्सर पेश आने वाली समस्याओं एवं शिकायतों की झड़ी लगा दी।
 
गोवर्धन विकास खण्ड के माधुरी कुण्ड गांव के एक किसान निहाल सिंह तोमर ने श्रेयस ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक पर किसानों को कर्ज के बदले दलालों के माध्यम से रिश्वत लेने का आरोप लगाया तो हेमा मालिनी सन्न रह गईं।
 
तोमर ने कहा कि वैसे तो बैंक वाले आम तौर पर लोन की फाइल स्वीद्घत के नाम पर किसानों के कर्ज का बीस फीसदी हिस्सा अक्सर ही खा जाते हैं किंतु कभी-कभी तो वे आधा हिस्सा तक डकारने में भी नहीं हिचकिचाते।
 
इस पर सांसद ने उन्हें लिखित शिकायत देने पर बैंकों की वास्तविकता प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने संवाददाताओं से वार्ता में भी अपना यह वादा दुहराया।
 
उन्होंने कहा, 'यह तो बहुत नाइंसाफी है। इसीलिए हम सबके लिए अन्न उपजाने वाले किसान कड़ी मेहनत करने के बाद भी गरीब ही बने रह जाते हैं, क्योंकि अक्सर उन्हें इस प्रकार के लोगों (जो किसानों से ऋण स्वीकृति के नाम पर घूस मांगते हैं) से सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली मदद नहीं मिल पाती और वे मुसीबत झेलते रहते हैं।
 
उन्होंने कहा, 'वे इस संबंध में प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों को बैंकों से ऋण तथा फसलों के नुकसान की भरपाई के एवज में मिलने वाले मुआवजे की धनराशि प्राप्त करने में आने वाली अड़चनें दूर कराने की मांग करेंगी।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपत्तिजनक ट्वीट्स से राजदीप सरदेसाई परेशान, बंद किया अकाउंट