Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेमामालिनी ने कहा- मथुरा में 'कृष्ण' से ज्यादा 'कंस' पैदा हो गए हैं

हमें फॉलो करें हेमामालिनी ने कहा- मथुरा में 'कृष्ण' से ज्यादा 'कंस' पैदा हो गए हैं
मथुरा , गुरुवार, 25 मई 2017 (08:33 IST)
मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने बुधवार को कहा कि मथुरा में अब अपराध बहुत बढ़ गया है, जबकि पहले ऐसा नहीं था। हेमामालिनी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर यहां के व्यापारियों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मांग करेंगी।
 
हेमामालिनी 15 मई को मथुरा के सर्राफा बाजार में 2 व्यापारियों की हत्या करके लाखों-करोड़ों के जेवरात की लूट के बाद बुधवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने दोनों परिवारों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
 
उन्होंने इसके बाद कहा कि मैंने तो कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि यहां ऐसा होगा। मैं तो यहां यह सोचकर आई थी कि मथुरा भगवान कृष्ण की नगरी है। यहां कण-कण में कृष्ण का वास है। लेकिन अब देखती हूं कि यहां कृष्ण से भी ज्यादा कंस पैदा हो गए हैं, पहले ऐसा नहीं था। 
 
हेमामालिनी ने कहा कि मैं सांसद होने के नाते ही नहीं, एक औरत होने के नाते भी इस घटना से बेहद दुखी हूं। दोनों व्यापारियों की पत्नी, छोटे-छोटे बच्चे, परिवार वाले आदि सभी दुखी हैं। 
 
घटना का पता लगने के बाद से मैं लगातार उनके संपर्क में रही हूं। घटना के बाद घायल हुए 5 व्यापारी एवं कारीगरों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज एवं अन्य सुविधाएं न मिल पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां, मैंने भी देखा है कि मथुरा के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं रहते।
 
उन्होंने कहा कि परिजनों ने मुझे बताया है कि न तो वहां घायलों को लाने के लिए उस समय स्ट्रेचर मिलीं, न डॉक्टर। यहां तक कि जब परिजन घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग तक लेकर पहुंचे, बिजली चली गई। वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं थी। 
 
मृत व्यापारी मेघ अग्रवाल के पिता महेश चन्द्र अग्रवाल ने अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई एवं मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की, वहीं विकास गोयल के पिता मोहनलाल गोयल एवं परिजनों ने मृत व्यापारी के आश्रितों को मुआवजा, लूटा गया पूरा माल बरामद कराने जैसी मांगें सांसद के समक्ष रखीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुमारस्वामी ने बेनामी संपत्तियों के आरोपों को किया खारिज