जम्मू । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक आतंकी ठिकाना नष्ट कर वहां से हथियार बरामद किए।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचनाओं के आधार पर किश्तवाड़ जिले के होरानमर्ग जंगलों में सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया था। उन्होंने कहा, अभियान के दौरान छुपे हुए ठिकाने को नष्ट किया गया और हथियार बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने वहां से एक एके-56, दो मैगजीन, 60 गोलियां, चार अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर ग्रेनेड, चार हथगोले, एक वायरलेस सेट, एक रेडियो सेट एंटिना, एक दूरबीन, बर्तन और दो कंबल बरामद किए हैं। (भाषा)