लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है और कांवड यात्रा के मद्देनजर पुलिस को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि अनंतनाग की घटना के बाद प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को ध्यान में रखते हुए मेरठ से वाराणसी तक पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर निगरानी रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढाते हुए संवेदनसील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों के अलावा भीड-भाड वाले स्थानों पर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को पूरे प्रदेश में सकुशल सम्पन्न कराने में पूरी मुस्तैदी के साथ सभी अधिकारियों और पुलिस बल को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि सावन शुरू होने के बाद सोमवार से प्रदेशभर में कांवड यात्राएं निकल रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और आसपास के जिलों के साथ वाराणसी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सो में बडी संख्या में कांवडिए यात्रा कर रहे हैं। कांवड यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। (वार्ता)