पंजाब में 424 लोगों की वीवीआईपी सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर राज्य की भगवंत मान सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने इस फैसले को लेकर सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी।
खबरों के अनुसार, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद मान सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि सभी की सुरक्षा अस्थाई तौर पर वापस ली गई थी। सरकार ने कहा कि अब 7 जून तक सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या के बाद हाईकोर्ट ने सुरक्षा के फैसले पर सरकार से जवाब मांगा था। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य की भगवंत मान सरकार वीवीआईपी को फिर से सुरक्षा देने को तैयार हो गई है।