हिसार। हरियाणा के उकलाना इलाके में बलात्कार करने के बाद मार दी गई 6 वर्षीय बच्ची का कड़ी सुरक्षा के बीच आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने इस नृशंस घटना को लेकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात को उस समय लड़की को कथित तौर पर अगवा कर लिया था जब वह एक झुग्गी बस्ती वाले इलाके में अपने घर में अपनी बहन तथा मां के साथ सो रही थी। पोस्टमार्टम करने वाले सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आरोपियों ने बच्ची के जननांगों में लकड़ी का डंडा घुसा दिया, जिससे उसकी आंत फट गई थी।
लड़की के परिजन ने कहा, जब शव हमें सौंपा गया तो वह खून में सना हुआ था। घटना से गुस्साए विपक्षी दल, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी), कांग्रेस और स्थानीय निवासियों ने अंत्येष्टी स्थल पर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, हर दूसरे दिन बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही है और खट्टर सरकार सो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी वीभत्स घटनाएं दिखाती है कि भाजपा सरकार के तहत राज्य में कानून एवं व्यवस्था चरमरा गई है।
हुड्डा ने कहा कि ऐसा वक्त आ गया है कि बच्चे ना तो अपने स्कूलों में सुरक्षित हैं और ना ही अपने घरों में। उन्होंने कहा कि यह वीभत्स घटना वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए 16 दिसंबर बलात्कार मामले की याद दिलाता है।
हरियाणा भाजपा प्रमुख सुभाष बराला और पार्टी के हिसार से विधायक कमल गुप्ता तथा अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों के अलावा हत्या, बलात्कार, अपहरण समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। हालांकि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सबूत जुटाने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना का तब पता चला जब एक सुनसान सड़क पर राहगीरों ने लड़की का शव देखा। बच्ची का परिवार मजदूर हैं ओर वह फतेहबाद जिले के टोहाना शहर के संपेरा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से उकलाना में रेलवे लाइन के पास रह रहे हैं। (भाषा)