Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वाहन पर गिरा पेड़, चार तीर्थयात्रियों की मौत

हमें फॉलो करें वाहन पर गिरा पेड़, चार तीर्थयात्रियों की मौत
हिसार , मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (11:05 IST)
हिसार। अगरोहा-आदमपुर मार्ग पर एक वाहन पर एक पेड़ गिर जाने से वाहन में सवार चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
 
पुलिस ने बताया कि एक वाहन 50 तीर्थयात्रियों को लेकर पंजाब के संगरूर से राजस्थान में धार्मिक महत्व वाले गोगामेरी जा रहा था। वाहन सोमवार को जब कोहली गांव के करीब पहुंचा, तभी एक पेड़ वाहन के ऊपर गिर गया जिससे उसमें सवार चार व्यक्तियों की तत्काल मौत हो गई।
 
मृत व्यक्तियों में से तीन की पहचान इसराना गांव (पानीपत) के नरेश (28), जींद जिले में फराल गांव की शीला (15) और अंकित (16) के रूप में हुई है।
 
दुर्घटना में घायल सभी व्यक्तियों को आदमपुर के सरकारी अस्पताल और अगरोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका की फिर पाक को चेतावनी, आतंकियों के खिलाफ करो कार्रवाई