Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hollong Bungalow Fire : बंगाल सरकार ने दिए जांच के आदेश, आग के कारणों का पता लगाएंगे विशेषज्ञ

हमें फॉलो करें Hollong Bungalow Fire : बंगाल सरकार ने दिए जांच के आदेश, आग के कारणों का पता लगाएंगे विशेषज्ञ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , बुधवार, 19 जून 2024 (19:10 IST)
Hollong Bungalow fire case : पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को अलीपुरद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध ‘होलोंग बंगले’ में लगी आग की जांच के आदेश दिए हैं। आग में जलकर खाक हुए लोकप्रिय पर्यटन लॉज में जल्द ही विशेषज्ञों की टीम जाकर आग के कारणों का पता लगाएगी। प्रारंभिक रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट की बात कही गई है। लकड़ी का यह बंगला राज्य के लिए एक संपत्ति है।

आग में जलकर खाक हुआलोकप्रिय पर्यटन लॉज : वनमंत्री बीरबाहा हंसदा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे लगी आग में जलकर खाक हुए लोकप्रिय पर्यटन लॉज में जल्द ही विशेषज्ञों की टीम जाकर आग के कारणों का पता लगाएगी। हंसदा ने कहा, चूंकि बंगला 15 जून से बंद था, इसलिए हमें घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण करना होगा।
उन्होंने कहा, प्रारंभिक रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट की बात कही गई है। हंसदा ने कहा कि लकड़ी का यह बंगला राज्य के लिए एक संपत्ति है और लोगों की इससे काफी भावनाएं और पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं।

इस ऐतिहासिक इमारत का जीर्णोंद्धार करेगी सरकार : यह पूछने पर क्या राज्य सरकार इस ऐतिहासिक इमारत का जीर्णोंद्धार करेगी, मंत्री ने कहा, हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार कार्य करेंगे। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित लॉज में आग लगने से किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंटरनेट की नई संसेशन है बिन्‍नू रानी, बुंदेली में मचा रही है धूम, पूर्व सीएम दिग्‍विजय भी हुए फैन