रायपुर। कोरोनाकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलेवरी के लिए ऐप की शुरुआत की थी। ऐप पर शराब खरीदने की ऐसी होड़ मची कि 2 घंटे में ही ओवरलोड के कारण ऐप क्रेश हो गया। शराब के शौकीनों ने अपनी पसंदीदा शराब मंगाने खूब ऑनलाइन ऑर्डर किए। ऑनलाईन शराब बिक्री शुरू होते ही सिर्फ 1 घंटे के भीतर ही राजधानी रायपुर में ही 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर बुक किए गए।
कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर नहीं जा सकते। व्यावसायिक गतिविधियां भी बंद हैं। शराब की दुकानों पर भीड़ होने के कारण सरकार ने इन्हें भी बंद कर शराब की होम डिलेवरी करने की योजना तैयार की थी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में सोमवार से ऑनलाइन शराब की बिक्री शुरू की है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार के ऐप सीएसएमसीएल पर जाकर शराब की ऑनलाइन खरीदी करनी है।
यहां बुकिंग होने के बाद सरकारी शराब दुकानों से लोगों के घर तक शराब की होम डिलीवरी कराई जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होते ही होड़ मच गई। जैसे ही ऐप शुरू हुआ, शराब खरीदने वालों ने जमकर बुकिंग की। 2 घंटे के अंदर ही ओवरक्राउडिंग के चलते ऐप क्रैश हो गया।